दुनियाPosted at: Nov 28 2020 3:50PM अमेरिका ने यूएसएस निमित्ज और अन्य पोत फारस की खाड़ी में भेजेवाशिंगटन 28 नवंबर (स्पूतनिक) अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी में सहयोग के लिए विमानवाहक युद्ध पोत यूएसएस निमित्ज और अन्य युद्धपोतों को फारस की खाड़ी में भेजा है। सीएनएन ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि यह निर्णय ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीज़ादेह की हत्या से पहले लिया गया था।सीएनएन ने एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कदम श्री फखरीजादे की हत्या की रिपोर्ट आने से पहले लिया गया था, लेकिन फिर भी ईरान के लिए एक संदेश का काम करेगा।इससे पहले शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इजरायल पर परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के पीछे होने का आरोप लगाया, जबकि संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रावान्ची ने इसके लिए अमेरिका तथा इजरायल को चेतावनी दी है।उल्लेखनीय है कि ईरान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि उसके अनुसंधान और नवाचार केंद्र के प्रमुख फखरीजादेह की हत्या कर दी गई है। राम.संजय स्पूतनिक