राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 28 2020 9:55PM आठवीं तक स्कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंदभोपाल, 28 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कक्षा आठवीं तक के स्कूल आगामी 31 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश आज जारी किए गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना महामारी के चलते कक्षा आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मौजूदा हालातों को देखते हुए अब ये स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा नवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शंका समाधान के आधार पर जारी रहेंगी। यानी अपनी शंकाओं के समाधान के लिए विद्यार्थी स्कूल में शिक्षक के पास जा सकते हैं। लेकिन उन्हें कोविड रोकने संबंधी उपायों का पूरी तरह पालन करना होगा। प्रशांतवार्ता