राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Feb 26 2021 5:41PM कश्मीर में 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित , तीन तिहाई छात्र सफलश्रीनगर 26 फरवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये जिनमें 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों में 74.04 प्रतिशत छात्र और 76.09 प्रतिशत छात्राएं रही। परीक्षा में 75,132 छात्र और 36,792 छात्राएं सम्मिलित हुई थी । कुल 56,384 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 18,626 अनुतीर्ण रहे। उन्होंने बताया कि करीब 15 सरकारी स्कूलों के परिणाम शून्य प्रतिशत रहे। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बहुत से छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं थे जिसके कारण वे कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके।टंडनवार्ता