More News
07 Dec 2019 | 10:39 PMरांची 07 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में आज दूसरे चरण में बीस विधानसभा सीट के चुनाव के दौरान सिसई में सुरक्षा बल और ग्रामीणों के बीच झड़प में एक युवक के मारे जाने की घटना को छोड़कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्वक सम्पन्न मतदान में 63.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री सरयू राय समेत 260 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया।
see more..
07 Dec 2019 | 8:58 PMरांची 07 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में दूसरे चरण में आज बीस विधानसभा सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री सरयू राय समेत 260 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया।
see more..
07 Dec 2019 | 4:43 PMरांची 07 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में दूसरे चरण की बीस विधानसभा सीटों में से अठारह पर आज अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान सभी सीटों के लिए कुल 59.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
see more..