बिजनेसPosted at: Nov 22 2019 6:47PM चंडीगढ़ में ईआई सम्मेलननयी दिल्ली 22 नवंबर (वार्ता) पी आई एस ए रैंकिंग में सुधार के लिए भारतीय छात्रों को कौशल और शिक्षा का आधार मजबूत बनाने के उद्दश्य से शैक्षणिक समाधान प्रदाता एजुकेशनल इनिशिएटिव्स (ईआई) द्वारा चंडीगढ़ में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। ईआई ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को लक्षित करते हुए यह सम्मेलन पी आई एस ए 2021 पर केंद्रित रहेगा। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि पी आई एस ए के लिए कैसे तैयारी की जाये। अपने विश्व-स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त छात्रों के मूल्यांकन और बेंचमार्किंग कार्यक्रमों- शिक्षक मूल्यांकन और जरूरतों को पहचानने के साथ ही परीक्षाओं तथा शैक्षणिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करते हुए एजुकेशनल इनिशिएटिव्स कक्षा 6से 9 के छात्रों को पी आई एस ए के लिए तैयार होने में मदद कर सकता है।शेखरवार्ता