बिजनेसPosted at: Nov 21 2023 10:41PM चालू वित्त वर्ष में बजटीय घाटा अनुमान को हासिल करने की ओर अग्रसर: वित्त मंत्रालय
नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) सरकार ने खपत में हो रही वृद्धि का हवाला देते हुये आज कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में बजटीय घाटा अनुमान को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।
वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने के लिये आज जारी मासिक आर्थिक समीक्षा में यह बात कही है। उसने कहा कि उपभोग में तेजी बनी हुयी है और यह यात्री वाहनाें की बिक्री तथा घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि इसका प्रमाण है। उसने कहा कि रियल एस्टेट की बढ़ती कीमतों तथा शेयर बाजार में जारी बने रहने से संपदा के प्रभाव का पता चल रहा है।
रिपाेर्ट में कहा गया है कि यूपीआई के जरिये होने वाले औसत भुगतान छाेटी मात्रा में होने से डिजिटल भुगतान की पहुंच बढ़ने का प्रमाण मिल रहा है जो कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर लोगों के मुड़ने का भी संकेतक है।
मंत्रालय ने कहा कि डॉलर की तुलन में रुपये में स्थिरता तथा पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार वाह्य स्तर पर भारत के प्रदर्शन को सपोर्ट कर रहा है। इसके साथ ही घरेलू स्तर पर प्रमुख महंगाई के अक्टूबर में 43 महीने के निचले स्तर पर आने से उपभोक्ता मूल्य महंगाई में नरमी आ रही है। इसके अतिरिक्त थोक महंगाई में नरमी से अर्थव्यवस्था में उत्पादन लागत में कमी आ रही है।
शेखर
वार्ता