राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jul 21 2019 12:11AM बरेली में बाइक सवार दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौतबरेली 20 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की सिरसा पुलिस चौकी को मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस उप निरीक्षक ट्रक में पीछे से कर टकरा गये जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बरेली के एसपी देहात डा संसार सिंह ने बताया शनिवार शाम बहेड़ी के चौकी सिरसा पर तैनात संजय कुमार समाधान दिवस पर बहेड़ी थाने में आये थे और समाधान दिवस के उपरान्त वापस अपनी मोटरसाइकिल से चौकी सिरसा को जा रहे थे कि रास्ते में चौकी बरा थाना पुलभट्टा के पास ट्रक में पीछे से जा कर टकरा गये और इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक पुलिस उप निरीक्षक ग्राम पहाड़पुर थाना मवाना जनपद मेरठ के रहने वाले थे तथा 2013 बैच के थे।सं प्रदीपवार्ता