राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 19 2021 10:01PM ब्रिस्बेन मैच के हीरो ऋषभ उत्तराखंड के कोहिनूर : प्रेमचंददेहरादून 19 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करने की सफलता पर भारत की क्रिकेट टीम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।श्री अग्रवाल ने इस जीत के हीरो रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी ऋषभ पंत को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्तराखंड का कोहिनूर हीरा बताया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के ऋषभ पंत भारतीय टीम को सफलता हासिल करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मैच में ऋषभ पंत के 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मैच जीत कर इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया में तारणहार की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पंत पर उत्तराखंड सहित पूरे देश को नाज है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषभ पंत के भारतीय टीम में उच्च स्तरीय खेल से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी एक प्रेरणा मिलेगी एवं यहां के अन्य खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम करने के लिए अग्रसर होंगे।सं.संजयवार्ता