Friday, Mar 29 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर रेल उपखण्डों का 80 प्रतिशत विद्युतीकरण

फर्रूखाबाद,18 अप्रैल (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर रेल उपखण्डों में 80 प्रतिशत रेल
लाइन विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया और शेष काम जून तक पूरा हो जायेगा।
फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने संवाददाताओं को गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर मण्डल के मथुरा रेलवे स्टेशन मेडू स्टेशन तक विद्युत लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद मेडू स्टेशन से कासगंज और कासगंज से फर्रूखाबाद-कानपुर के बीच विद्युतीकरण का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अवशेष काम आगामी जून माह तक पूरा हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर रेल उपखण्डों में विद्युतीकरण का काम पूरा होने के साथ ही सीआरएस का निरीक्षण होगा और ठीक रिपोर्ट मिलने पर ट्रेनों के(लोको) विद्युत इंजनों से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। कानपुर पनकी-मंधना रेलवे स्टेशनों के बीच उत्तर मध्य रेलवे की नई रेल लाइन बिछाए जाने के सर्वे के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि यह मामला रेलवे बोर्ड के समक्ष विचाराधीन है और पूर्वोत्तर रेलवे की रावतपुर-कल्यानपुर स्टेशन यथावत बनी रहेंगी। कानपुर अनवरगंज में खड़ी रहने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस के फर्रूखाबाद तक
विस्तार किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि हमारे सेक्शन में लोड़ कम होने पर एनसीआर एवं अन्य रेलवे से ट्रेने हमें रेलवे बोर्ड खुश होकर देता है। इसी क्रम में हमें त्रिवेनी एक्सप्रेस मिली,जो ऊना एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली तक जाती है। नई ट्रेनों के प्रस्ताव डीआरयूसीसी एवं जेडआरयूसीसी तथा जनप्रतिनिधियों से जो मिलते है उन्हे रेलवे बोर्ड को विचारार्थ भेज देते हैं।
फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन के चार प्लेटफार्मों को उच्चीकृत किये जाने के सवार पर उन्होंने बताया कि अगामी 15 दिन के अन्दर इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों का टेण्डर फाइनल हो जायेगा और सवा साल के अन्दर चारों प्लेटफार्म उच्चीकृत रेलयात्रियों के लाभार्थ उच्चीकृत हो जायेंगे। उन्होने फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। बाद में उन्होंने फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन द्वारा कासगंज तक ट्रैक का विण्डो निरीक्षण करने के लिये डीआरएम श्री सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रवाना हो गए।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image