भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1383 नए मरीज सामने आए और दस लोगों की मृत्यु हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 28158 सैंपल की जांच में 1383 व्यक्ति संक्रमित पाए और संक्रमण दर 4़ 9 प्रतिशत रही। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,06,128 हो गयी है। वहीं आज स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1576 रही, जो नए मरीजों की तुलना में अधिक है। इस तरह अब तक 1,88,097 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज दस कोरोना मरीजों की मौत भी दर्ज की गयी। सबसे अधिक चार लोगों की मौत इंदौर जिले में हुयी। इसके अलावा भोपाल, खरगोन, सागर, रतलाम, दतिया और गुना जिले में एक एक कोरोना संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक कुल 3260 लोगों की मौत हुयी है, जिनमें सबसे अधिक इंदौर जिले में 760, भोपाल जिले में 518, ग्वालियर में 181 और जबलपुर में 223 व्यक्तियों को नहीं बचाया जा सका।
वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 14771 हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस इंदौर जिले में 4644 और इसके बाद भोपाल जिले में 2894 हैं। ग्वालियर और जबलपुर में इनकी संख्या क्रमश: 796 और 650 है।
नए प्रकरण भी सबसे अधिक इंदौर जिले में ही 523 प्रकाश में आए। इसके अलावा भोपाल जिले में 302, ग्वालियर में 48, जबलपुर में 41, खरगोन में 29, सागर में 28, उज्जैन में 19 और रतलाम में 23 नए संक्रमित मिले हैं।
प्रशांत
वार्ता