राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 30 2020 8:18PM राजमार्ग पर शासकीय वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीओपी मामूली रूप से घायलबड़वानी 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज खड़े ट्रक से शासकीय वाहन के टकरा जाने से राजपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) मामूली रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार बरूफ़ाटक क्षेत्र में खड़े ट्रक में राजपुर एसडीओपी का वाहन पीछे से जा टकराया।घटना के चलते पुलिस वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन एसडीओपी राजपुर पदम सिंह बघेल सुरक्षित रहे और उन्हें चेहरे पर हल्की चोट आई है।ठीकरी थाना प्रभारी संजू कामले तत्काल मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें मौके से अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीओपी श्री बघेल ने बताया कि वे और उनका वाहनचालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वाहन उनका चालक ही चला रहा था।सं प्रशांतवार्ता