राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 5 2019 7:52PM संस्कृत भाषा में पहली व्यावसायिक और मनोरंजक फिल्ममुंबई, 05 जनवरी (वार्ता) भारतीय फिल्म जगत की मशहूर कंपनी और आधार स्तंभ “द बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियोज़”, ने संस्कृत में पहली व्यावसायिक और मनोरंजक फिल्म “अहम ब्रह्मास्मी” ले कर आ रही है। सैन्य विद्यालय के छात्र आज़ाद द्वारा लिखित एवं निर्देशित यह फिल्म महान क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन और विचारों पर आधारित है। इस फिल्म को फिल्मकार आज़ाद ने विश्व स्तर पर सनातन भारत के लगभग लुप्त हो चुकी देव भाषा संस्कृत को पुनर्स्थापित करने के लिए बनाई है। यह दुनिया के किसी भी फिल्म निर्माता द्वारा सबसे उल्लेखनीय प्रयासों में से एक है । इस प्राचीन भाषा को फिर से जीवंत करने और मानव अस्तित्व की जड़ को पोषित कर लोगों को जागरुक करने की पहल की गयी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म बॉम्बे टॉकीज़ घराना द्वारा प्रस्तुत की जा रही है एवं इसकी निर्माता कामिनी गिरीश दुबे और द बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियोज़ है। गौरतलब है कि बॉम्बे टॉकीज़ 1934 में श्री राज नारायण दुबे, हिमांशु राय और देविका रानी द्वारा स्थापित की गई थी| ‘अहम ब्रह्मास्मी’ को शीघ्र बॉम्बे टॉकीज द्वारा विश्व भर में प्रदर्शित किये जाने की योजना है।त्रिपाठी, नीरज वार्ता