Sunday, Dec 10 2023 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धनखड़ 27 सितंबर को राजस्थान दौरे पर आयेंगे

जयपुर 25 सितम्बर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 सितंबर को एकदिवसीय राजस्थान दौरे पर आएंगे।
श्री धनखड़ अपनी यात्रा के दौरान झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति इस दौरान सबसे पहले वह झुंझुनूं जिले में बिट्स पिलानी संस्थान जाएंगे और वहां शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद वह बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आईसीएआर के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे तथा कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति बाड़मेर जिले के लिए रवाना होंगे जहां वह गुड़ामालानी में आईसीएआर के श्री अन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और कृषि वैज्ञानिकों एवं लोगों से विमर्श करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति का खेताराम जी की पोल स्थित ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी है।
तत्पश्चात् उपराष्ट्रपति जोधपुर पहुंचेंगे और वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
जोरा
वार्ता
image