राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Oct 2 2023 11:33PM मनसे अगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगीमहाराष्ट्र, 02 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के वरिष्ठ नेता नितिन सरदेसाई ने सोमवार को कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर मनसे अकेले चुनाव लड़ेगी। श्री सरदेसाई ने कहा कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज सभी संसदीय क्षेत्रों में शीर्ष पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, श्री सरदेसाई ने कहा कि पार्टी ने राज ठाकरे- शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई- को भविष्य में किसी भी गठबंधन या समूह में शामिल होने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। अभय वार्ता