राज्य » राजस्थानPosted at: Aug 9 2022 3:41PM करंट लगने से किसान की मौतअलवर 09 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव भजीट में पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे एक युवा किसान की आज करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भजीट गांव निवासी शौकत खान उम्र 32 साल आज सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह सिर पर रखकर चारा ला रहा था तो रास्ते में खेत पर लगे ट्रांसफार्मर के खंभे से अचानक वे टच कर गया। जैसे ही उसने टच किया करंट लग गया और वहीं गिर पड़ा। जैसे ही आसपास के परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हुए और उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सा लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक के 11 साल और 8 साल की दो लड़कियां हैं 2009 में शादी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।जैन रामसिंहवार्ता