श्रीनगर, 21 सितंबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रशासन से नाखुश हैं।
श्री उमर ने गुरुवार को हंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोग उपराज्यपाल प्रशासन से निराश हैं और यह अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात अब अलग हैं, हर क्षेत्र में लोग दुखी और निराश हैं, युवा गुस्से में हैं, हर जगह अराजकता है और महंगाई नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने कहा, 'उपराज्यपाल का दावा है कि 80 फीसदी लोग उनसे खुश हैं और वे नहीं चाहते कि विधानसभा चुनाव हो।'
उन्होंने कहा 'बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन भर्ती प्रक्रिया होती है, दूसरे दिन इसे रद्द कर दिया जाता है और तीसरे दिन जांच शुरू कर दी जाती है।'
उन्होंने कहा 'खाद्य पदार्थों, गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के साथ लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।' उन्होंने कहा कि बिजली मीटर भी एक अजीब तमाशा है, पहले डिजिटल मीटर लगाए गए और कहा गया कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बागवानों की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'अब यह पता चला है कि केंद्र सरकार को अमेरिकी सेब और अखरोट पर टैक्स हटाने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री 26 जनवरी के समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करना चाहते थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सेब, अखरोट और सूखे मेवे अमेरिका से आएंगे जबकि हमारे अपने सेब, अखरोट और सूखे मेवे बाजारों में सड़ जाएंगे।
श्री उमर ने कहा, 'शुरुआत में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कुछ लोग हमसे कहते थे कि आप सड़कों पर विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन हम कानून का पालन करते हैं और हम अपनी लड़ाई संविधान के अनुसार लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि नेकां ने जनता से जो वादे किये हैं हम उस पर खरे उतरते हैं।
जांगिड़
वार्ता