Sunday, Dec 10 2023 | Time 23:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा सफारी पार्क में भालू की मौत,मचा हडकंप

इटावा, 28 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की इटावा सफारी पार्क की भालू सफारी में गुरुवार की दोपहर नर भालू ‘भोलू’ की मौत हो गई।
इटावा सफारी पार्क की निदेशक श्रीमती दीक्षा भंडारी ने नर भालू की मौत की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी।
सफारी की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह यह पाया गया कि भालू अपने आगे के पैरों से भी चलने में असमर्थ है और उसके शरीर पर पैरालिसिस का असर है। सफारी प्रशासन ने बताया है कि सघन इलाज व निगरानी के बावजूद इस भालू की आज दोपहर 12 बजे मृत्यु हो गयी। इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मौत का शिकार बना यह भालू 13 साल का था। नर भालू 6 मार्च 2017 को भगवान बिरसा मुण्डा बायोलॉजिकल पार्क, रांची, झारखण्ड से नबाव वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ लाया गया था। वहां से 3 अप्रैल 2017 को इटावा सफारी पार्क में लाया गया था। सफारी में आने के बाद यह भालू क्रोनिक हैपेटाइटिस एवं टीबी से ग्रसित पाया गया था। सितम्बर 2017 में टीबी की जांच में पुन: पॉजीटिव पाया गया, लगातार इलाज किया जाता रहा। कल 27 सितम्बर को भालू के पिछले पैरों से खड़े हो पाने की समस्या देखी गयी जिसका इलाज सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों ने शुरु किया। इसकी सतत निगरानी भी रखी गयी।
सफारी में 8 जुलाई से लेकर अब तक 10 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है इनमें शावक, तेंदुआ, भालू व चीतल शामिल हैंं।
यहां इटावा सफारी पार्क में भालू सफारी भी बनाई गई है। इसमें रखे जााने के लिए शुरुआती दौर में चार भालू लाए गए थे लेकिन सफारी को पर्यटकों केलिए खोले जाने से पहले ही इनमें से एक नर भालू शंकर की मौत 24 दिसम्बर 2017 को हो गई थी। इसके बाद जब 25 नवम्बर 2019 में सफारी को पर्यटकों के दीदार के लिए खोला गया तो पर्यटकों को भालू सफारी में तीन भालुओं के दीदार कराए गए। यह सिलसिला पिछले महीने तक चलता रहा लेकिन 12 अगस्त को मादा भालू कुनी की मौत हो गई। अब इटावा सफारी पार्क में सिर्फ एक भालू कालिया बचा है और भालू सफारी इसी के भरोसे चलेगी।
सं सोनिया
वार्ता
More News
क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास में नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी: जयवीर सिंह

क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास में नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी: जयवीर सिंह

10 Dec 2023 | 11:31 PM

फ़िरोज़ाबाद 10 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद आये प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ किया।

see more..
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी

10 Dec 2023 | 9:12 PM

लखनऊ 10 दिसम्बर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जो उनके बाद पार्टी की कमान संभालेंगे।

see more..
रीता डे-अर्चना मिश्रा विवाद पर 60 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट:उत्तम केसरवानी

रीता डे-अर्चना मिश्रा विवाद पर 60 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट:उत्तम केसरवानी

10 Dec 2023 | 9:05 PM

झांसी 10 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एपेक्स काउंसिल की आज झांसी में हुई बैठक में अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया के प्रतिनिधि उत्तम प्रसाद केसरवानी ने जीएम रीता डे और इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से काउंसिल सदस्य अर्चना मिश्रा के बीच चल रहे विवाद को पारिवारिक विवाद बताते हुए कहा कि जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा और मामले की जांच के बाद 60 दिन में वह उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप देंगे।

see more..
देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू है अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू है अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया

10 Dec 2023 | 8:02 PM

इटावा, 10 दिसंबर (वार्ता) पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भाजपा सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को देश के पप्पू करार देने के साथ ही अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का पप्पू बताया है।

see more..
image