राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Sep 21 2023 5:55PM करंट से मजदूर की मौतनरसिंहपुर, 21 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के दिघारी गांव में आज मकान का फर्स डाल रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहन सिंह लोधी (45) दिधारी गांव निवासी किसान ओंकार पटेल के खेत पर बन रहे मकान पर फर्स डालने का कार्य कर रहा था। तभी उस मकान की दीवार पर मौजूद बिजली के तार से करंट लग गया। उसको गोटेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा करके शव का पोस्टमार्टमकराया है।सं बघेल वार्ता