जम्मू, 21 सितंबर (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाके सिधरा क्षेत्र में तवी नदी के किनारे 92 कनाल भूमि पर एक मेगा वाटर थीम पार्क बनाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, तवी नदी के किनारे सिधरा गांव में 92 कनाल जमीन पर यह वाटर थीम पार्क बनाया जाएगा और इसके लिए जमीन की पहचान कर ली गई है।
एक अधिकारी ने कहा, “वाटर पार्क में गार्डन, जॉगिंग ट्रैक और ट्री हाउस जैसे आकर्षण स्थल होंगे। पार्क में विशेष रात्रि शो और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा वाटर स्काई राइड, वेव पूल, कृत्रिम वाटर लैंडस्केप, किड्स पूल, स्विमिंग एरेना, सनबाथिंग, डाइविंग एरेना, वाटर वॉलीबॉल और इनडोर वाटर गेम्स भी होंगे।”
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
श्रद्धा राम
वार्ता