Saturday, Sep 23 2023 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण की दर घटी

श्रीनगर, 30 नवंबर (वार्ता) कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण की सकारात्मकता दर घटती दिख रही है और सरकारी आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।
डिविजनल कोविड-19 कंट्रोल रूम, कश्मीर द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर के जिलों में 21 से 27 नवंबर के बीच कुल सकारात्मकता दर 0.48 फीसदी दर्ज हुई। वहीं उससे पहले 14 से 20 नवंबर को यह दर 0.58 फीसदी थी। जबकि 07 से 13 नवंबर तक यह आंकड़ा 0.54 फीसदी था।
जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 21 से 27 नवंबर के बीच श्रीनगर के जिलों में सबसे अधिक सकारात्मकता दर 1.52 फीसदी सामने आई है, जिसमें बारामूला 1.07, गन्देरबल 0.45, बडगाम 0.43, कुपवाड़ा 0.38, बांदीपुरा 0.30, कुलगाम 0.09, अनंतनाग 0.07, पुलवामा 0.07 और शोपियां में 0.00 फीसदी दर्ज हुई है।
कश्मीर के बड़गाम और कुलगाम को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सकारात्मकता दर में कमी दर्ज हुई। वहीं अनंतनाग में पिछले दो हफ्तों से सकारात्मकता दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक 14 से 20 नवंबर के बीच श्रीनगर 1.74, बारामूला 1.31, अनंतनाग 0.07, बांदीपुरा 0.42, बदगाम 0.27, गंदेरबल 0.75, कुलगाम 0.03, कुपवाड़ा 0.63, पुलवामा 0.19 और शोपियां में 0.00 फीसदी सकारात्मकता दर दर्ज हुई थी।
पिछले दो महीनों में कश्मीर घाटी में सकारात्मकता दर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के महासचिव अरुण कुमार मेहता की अगुवाई में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसमें जनता स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी ली गई । आधिकारिक बयान में बताया गया है कि महासचिव ने क्षेत्रीय और जिले स्तर पर प्रशासन को नए कोविड वैरियंट ओमिक्रोन के चलते जम्मू -कश्मीर आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।
महासचिव ने कोरोना के नियमों को पालन कराने के साथ, विदेश से आ रहे सभी पर्यटकों की जांच की आवश्यकता पर बल दिया है।
बयान में बताया गया कि नियमों के मुताबिक, जांच में नकारात्मक पाए गए पर्यटकों को सात दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा, जिसके बाद आठवें दिन उनकी दोबारा जांच की जाएगी। वहीं कोविड-19 सकारात्मक मरीजों को 15 दिनों के लिए संस्थागत तरीके से क्वारंटीन किया जाएगा और उनके नमूनों को जीनोम क्रम में आईसीएमआर प्रमाणित जांच प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा।
अभिषेक जितेन्द्र
वार्ता
More News
मीरवाइज चार साल से अधिक समय के बाद ‘नजरबंदी’ से रिहा

मीरवाइज चार साल से अधिक समय के बाद ‘नजरबंदी’ से रिहा

22 Sep 2023 | 3:46 PM

श्रीनगर 22 सितंबर (वार्ता) चार साल से अधिक समय के बाद जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को ‘नजरबंदी’ से रिहा कर दिया गया और वह श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व भी करेंगे।

see more..
जम्मू कश्मीर प्रशासन से लोग नाखुश-उमर

जम्मू कश्मीर प्रशासन से लोग नाखुश-उमर

21 Sep 2023 | 11:30 PM

श्रीनगर, 21 सितंबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग प्रशासन से नाखुश हैं।

see more..
भाजपा उन लोगों को गले लगा रही है, जिन्हें वह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा मानती थी: महबूबा

भाजपा उन लोगों को गले लगा रही है, जिन्हें वह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा मानती थी: महबूबा

21 Sep 2023 | 8:19 PM

श्रीनगर 21 सितंबर (वार्ता) पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जिन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानती थी, अब उन्हें गला लगी रही है।

see more..
संविधान में बदलाव के लिए लोस में दो तिहाई बहुत जरूरी: उमर

संविधान में बदलाव के लिए लोस में दो तिहाई बहुत जरूरी: उमर

21 Sep 2023 | 6:19 PM

श्रीनगर, 21 सितंबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि संविधान में आसानी से संशोधन नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें बदलाव करने के लिए लोकसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है।

see more..
image