Sunday, Dec 10 2023 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सोनभद्र में बैंक क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

सोनभद्र 22 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शुक्रवार को सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में यूनियन बैंक आफ इंडिया के एक क्लर्क को ऋण स्वीकृत कराने के एवज में 18 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय ने बताया कि सीबीआई लखनऊ के हजरतगंज के इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने राबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्लर्क मनीष अग्रवाल को ऋण स्वीकृत कराने के एवज में 18000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आरोपित लिपिक के पास से घूस में लिए गए 18 हजार रुपए बरामद भी किया है।
जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के क्लर्क मनीष अग्रवाल ऋण शाखा का कार्य देखता था। आरोप है कि एक सफाई कर्मचारी से ऋण स्वीकृत कराने के लिए 18 हजार रुपये घूस मांगा था। सफाई कर्मचारी ने इसकी शिकायत सीबीआई लखनऊ में दर्ज कराई थी।
बैंक में सीबीआई के छापेमारी की खबर मिलते ही सीओ सिटी राहुल पाण्डेय और राबर्टसगंज कोतवाल लक्ष्मण पर्वत मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी के अनुसार सीबीआई लखनऊ को पहले से शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुची थी। इस संबंध में एक मुकदमा भी हजरत गंज थाने में दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि अभी सिर्फ एक व्यक्ति ही पकड़ा गया है, इसके अलावा अभी किसी का नाम सामने नही आया है। फिलहाल सीबीआई टीम अभी जांच में जुटी हुई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
बचपन में पोलियो की खुराक ही है बचाव: मनीष जायसवाल

बचपन में पोलियो की खुराक ही है बचाव: मनीष जायसवाल

10 Dec 2023 | 6:21 PM

कुशीनगर 10 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की कार्यक्रम के क्रम में आज नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा पुरूष नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ कर वहां उपस्थित सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गयी।

see more..
शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण: योगी

शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण: योगी

10 Dec 2023 | 6:14 PM

गोरखपुर 10 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षा प्राप्त करना केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है और पुस्तकीय ज्ञान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है पर जीवन में विजेता बनने के लिए शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण है।

see more..
image