Wednesday, Nov 29 2023 | Time 01:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


टाइगर 3 का मैसेज वीडियो रिलीज

मुंबई, 27 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का मैसेज वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 के पहले वीडियो की टीजर या ट्रेलर नाम न देते हुए टाइगर का मैसेज नाम दिया गया। वहीं अब इसे रिलीज कर दिया गया है। वीडियो में सलामन खान कहते दिख रहे हैं, मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है पर आप सभी के लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया ,बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं. आज आप सभी को यह बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है, टाइगर गद्दार है…टाइगर इज इनेमी नंबर वन, तो 20 साल की सर्विस के बाद मैं इंडिया से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं….मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा गद्दार या देश्भक्त।जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जय हिंद।जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं।
टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।
प्रेम
वार्ता
image