Wednesday, Nov 29 2023 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मादक पदार्थ गांजा के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा 23 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना इलाके में पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने 32 किलो से अधिक गांजा के साथ आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर किया है।
एस ओ जी के अनुसार एसओजी की जयपुर एवं उदयपुर की टीम ने यह कार्रवाई करते हुये 32 किलो 42 ग्राम गांजा एवं तीन वाहनों को जब्त कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों से एसओजी ने 2 लाख 50 हजार 450 रुपये की राशि भी जब्त की है जो गांजा के क्रय-विक्रय से प्राप्त हुई थी।
इस कार्रवाई को लेकर एसओजी थाना जयपुर में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस मामले की अग्रिम जांच एटीएस यूनिट उदयपुर के एएसपी महेंद्र पारीक को सौंपी गई है।
एसओजी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कार के चालक पंचवटी कच्ची बस्ती, बापूनगर चित्तौडग़ढ़ निवासी फारुख मोहम्मद , दिलदार, आचार्य मोहल्ला, पुर भीलवाड़ा निवासी पप्पू एवं माली मोहल्ला पुर निवासी रोशन शामिल हैं। कार में गांजे के तीन पैकेट मिले। इस कार के पीछे खड़ी वैन के चालक एवं करणगढ़ निवासी सीताराम, लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे वाहन डीजे लगी पिकअप में चालक जालरिया करेड़ा निवासी श्रवण सिंह एवं इसी गांव का धनसिंह को पकड़ा गया है। तीनों वाहनों से गांजा बरामद किया गया।
माली जोरा
वार्ता
More News
चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

28 Nov 2023 | 6:37 PM

अजमेर 28 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष - 2023 की अन्तिम एवं चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को सफल बनाने के लिये अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण जुटा हुआ है।

see more..
image