Sunday, Sep 24 2023 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुईया में दबकर किसान की मौत

संभल, 02 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के धनारी क्षेत्र में बोरिंग की कुईया में से ईंट निकालते समय मिट्टी के धसक जाने से मिट्टी में दबकर एक किसान की मौत हो गई।
थाना धनारी के अंतर्गत के ग्राम किशनपुर श्यामपुर के निवासी बाबूराम का पुत्र ओमपाल (42 वर्ष) शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे खेत में स्थित लगभग पच्चीस फुट गहरी बोरिंग की कुईया में से ईट निकाल रहा था। ओमपाल का पुत्र दीपक कुईया के ऊपर ईटे खींच रहा था, इसी दौरान अचानक कुईया की मिट्टी धसक गई और कुईया के अंदर से ईटे निकाल रहा ओमपाल मिट्टी में दब गया।
ओमपाल को मिट्टी में दबा देखकर दीपक शोर मचाने लगा। शोर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर आ गए और फावड़े आदि से मिट्टी हटाकर ओमपाल को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन मिट्टी अधिक होने के कारण किसान ओमपाल को कुईया से बाहर नहीं निकाल सके। सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और मिट्टी को हटवाना शुरू कर दिया।
ढाई तीन घंटे की मशक्कत के बाद ओमपाल को कुईया से बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन व पुलिसकर्मी ओमपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहजोई लेकर आए, जहां चिकित्सक ने ओमपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ओमपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सं सोनिया
वार्ता
image