राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 28 2023 12:13PM सारण में बिजली का करंट लगने से युवक की मौतछपरा, 28 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसुआपुर गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार का पुत्र धीरज कुमार सनौली गांव में अपने भाड़ा पर दिए गए लाइट और जनरेटर को लाने के लिए गया था। मरकरी खोलने के दौरान धीरज विधुत तार के सम्पर्क में आ गया। इस घटना में करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं प्रेमवार्ता