राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2022 10:51PM मुख्यमंत्री सलाहकार समिति का गठनजयपुर, 21 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री सलाहकार समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में छह सलाहकार सदस्य एवं एक सदस्य सचिव हैं। समिति में विधायक जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा एवं दानिश अबरार को सलाहकार सदस्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। सलाहकार सदस्य अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समय-समय पर अवगत कराएंगे। इस समिति का प्रशासनिक विभाग सामान्य प्रशासन विभाग होगा। जोरावार्ता