Wednesday, Nov 29 2023 | Time 00:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ब्यावर में तीन दिवसीय तेजा मेला का हुआ शुभारंभ

अजमेर 24 सितम्बर ( वार्ता ) राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित ब्यावर जिले में आज से तीन दिवसीय ऐतिहासिक - लोकप्रिय "तेजा मेला " का आगाज हो गया।
तेजा मेला के मौके पर ' मंगल प्रवेश ' की रस्म की गई तथा इसके बाद सेदरिया थान पर नारियल रस्म भी हुई ।ब्यावर के सुभाष उद्यान पर तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
इसके तहत रविवार को आज दिन में कब्बड्डी एवं बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी । रात्रि में होने वाली सांस्कृतिक भजन संध्या में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्य अतिथि होंगे ।
मेला अधिकारी मोहिन्दर राज फुलवारी ने बताया तेजा मेला मंगल प्रवेश कार्यक्रम में विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति नरेश कनौजिया, मेला संयोजक त्रिलोक शर्मा के अलावा अनेक पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि ब्यावर का तेजा मेला हर साल धार्मिक आस्था के चलते जन-जन में लोकप्रिय है। तेजा दशमी पर ब्यावर सही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में आते हैं। ब्यावर नगर परिषद मेले की सभी व्यवस्था करती है , जिसके लिये हर साल अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

28 Nov 2023 | 6:37 PM

अजमेर 28 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष - 2023 की अन्तिम एवं चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को सफल बनाने के लिये अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण जुटा हुआ है।

see more..
image