Wednesday, Nov 29 2023 | Time 01:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी दो अक्टूबर को फिर राजस्थान दौरे पर आयेंगे

मोदी दो अक्टूबर को फिर राजस्थान दौरे पर आयेंगे

जयपुर, 28 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को फिर राजस्थान दौरे पर आयेंगे और इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के अनुसार श्री मोदी चित्तौडगढ़ लोकसभा इलाके के कपासन विधानसभा क्षेत्र स्थित सांवलियाजी के निकट दो अक्टूबर को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री जोशी ने बताया कि जनसभा के साथ ही प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में रेलवे, डबोक एयरपोर्ट, एनएचएआई, पेट्रोलियम, पर्यटन सर्किट आदि केन्द्रीय मंत्रालयों से जुड़ी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर श्री जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने गुरूवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी गत 25 सितंबर को ही जयपुर के पास दादिया में जनसभा को संबोधित किया था।

जोरा

वार्ता

More News
चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुटा विधिक सेवा प्राधिकरण

28 Nov 2023 | 6:37 PM

अजमेर 28 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष - 2023 की अन्तिम एवं चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को सफल बनाने के लिये अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण जुटा हुआ है।

see more..
image