राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Sep 21 2023 8:52PM सुपौल : सड़क हादसे में दो युवकों की मौतसुपौल, 21 सितंबर (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव के समीप गुरुवार को पिकअप वैन के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुनौली थाने के डगमगाया के रहने वाले दो युवक क्रमशः अनिल सदा (25 वर्ष) और सुरेश सदा (23 वर्ष) मोटरसाइकिल से बीरपुर से अपने घर लौट रहे थे । घटनास्थल पर एक अन्य मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई । जिससे अनिल सदा और सुरेश सदा मोटरसाइकिल से गिर ग्ए ।इस क्रम में पीछे आ रही वैन ने उन्हें कुचल दिया । जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । सूत्रों ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया । घटना के बाद वैन का चालक फरार हो गया ।सं.सतीशवार्ता