Sunday, Sep 24 2023 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
खेल


मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

मेज़बान नीदरलैंड ने भारत को 4-1 से हराया

आइंडहोवन, 08 जून (वार्ता) भारत को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के पहले मैच में मेज़बान नीदरलैंड के हाथों 1-4 की हार का सामना करना पड़ा है।

भारत की ओर से बुधवार को खेले गये मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह ने 11वें मिनट में गोल किया, लेकिन पेपिन रेयेंगा (17वां मिनट), बॉरिस बुरखार्ट (40वां मिनट) और ड्यूको टेलगेंकाम्प (41वां, 58वां मिनट) के गोलों से नीदरलैंड ने जीत हासिल कर ली।

पिछले हफ्ते लंदन में ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम को हराने के बाद भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ भी पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत को लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन 11वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील कर दिया।

नीदरलैंड की युवा टीम ने भी घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ जल्द वापसी की और रेयेंगा ने दूसरे क्वार्टर के शुरू होते ही स्कोर बराबर कर दिया। नीदरलैंड का खाता खुलते ही हरमनप्रीत की टीम बैकफुट पर चली गयी और उसे गेंद पर कब्जा रखने के लिये संघर्ष करना पड़ा।

भारत ने क्वार्टर खत्म होने से पहले दाएं फ्लैंक पर आक्रमण भी किया लेकिन वह डच टीम के रक्षण को नहीं भेद सके। हूटर बजने से ठीक पहले नीदरलैंड को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वह अमित रोहिदास के बेहतरीन रक्षण के कारण गोल में नहीं बदल सका।

दूसरे क्वार्टर के समापन तक मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन अगले 15 मिनटों में मैच पूरी तरह नीदरलैंड के पक्ष में झुक गया। मैच के 40वें मिनट में नीदरलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। बॉरिस ने गेंद को भारतीय गोलकीपर कृष्णा पाठक के पार पहुंचाकर नीदरलैंड को पहली बार बढ़त की स्थिति में पहुंचाया। अगले ही मिनट में ड्यूको ने दर्शनीय फील्ड गोल कर नीदरलैंड की बढ़त 3-1 कर दी।

भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत में दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये। हरमनप्रीत की टीम इनमें से एक को भी गोल में नहीं बदल सकी, जो उसके लिये महंगा साबित हुआ। ड्यूको ने 58वें मिनट में नीदरलैंड का चौथा गोल जमाकर भारत की हार लगभग सुनिश्चित कर दी।

भारत ने इसी मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन रोहिदास इस मौके को नहीं भुना सके। मैच के आखिरी मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के साथ भारत 1-4 से हार गया।

हरमनप्रीत की टीम अब गुरुवार को अर्जेंटीना का सामना करेगी।

शादाब

वार्ता

image