Sunday, Dec 10 2023 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बारामूला में दो आतंकवादी गिरफ्तार

बारामूला में दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर 23 सितंबर (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा से संबंद्ध ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को कहा कि विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से, उन्हें पता चला कि बारामूला के जांबाजपोरा का एक व्यक्ति यासीन अहमद शाह अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर या टीआरएफ में शामिल हो गया है। इसके बाद बारामूला थाना में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस ने कहा कि यह सूचना मिलने पर तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की एक संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान उक्त आतंकवादी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपने दूसरे सहयोगी का नाम तकिया वागूरा का परवेज अहमद शाह बताया।

गिरफ्तार आतंकवादी के सूचना के आधार पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की संयुक्त पार्टियों ने उसके आवास पर छापा मारा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खुलासे पर उसके कब्जे से दो हथगोले भी बरामद किए गए।

उन्होंने आज कहा कि आतंकवादी शाह से आगे की पूछताछ के दौरान और उसके खुलासे पर, जनबाजपोरा स्थित उसके घर से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा,“अब तक की जांच से पता चला है कि ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे और अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने तथा बारामूला एवं आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जांच प्रारंभिक चरण में है, और अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है।”

संजय अशोक

वार्ता

More News
कश्मीर के तापमान में गिरावट जारी रहने से सर्दी बढ़ी : आईएमडी

कश्मीर के तापमान में गिरावट जारी रहने से सर्दी बढ़ी : आईएमडी

10 Dec 2023 | 12:27 PM

श्रीनगर, 10 दिसंबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को तापमान शून्य से कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे कश्मीर घाटी में और कड़ाके की ठंड बढ़ गयी है।

see more..
आशा करता हूं कि अनुच्छेद 370 पर शीर्ष अदालत का फैसला लोगों के पक्ष में हो: उमर

आशा करता हूं कि अनुच्छेद 370 पर शीर्ष अदालत का फैसला लोगों के पक्ष में हो: उमर

09 Dec 2023 | 10:42 PM

श्रीनगर, 09 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह केवल आशा और प्रार्थना कर सकते हैं कि अनुच्छेद 370 याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय का फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।

see more..
सिन्हा ने जम्मू में लीड के ‘महोत्सव-2023’ को किया संबोधित

सिन्हा ने जम्मू में लीड के ‘महोत्सव-2023’ को किया संबोधित

09 Dec 2023 | 10:35 PM

जम्मू, 09 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को गुलशन ग्राउंड में लद्दाख, जम्मू और कश्मीर इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट डायलॉग की ओर से आयोजित ‘महोत्सव-2023’ को संबोधित किया।

see more..
श्रीनगर में आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल घायल

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल घायल

09 Dec 2023 | 10:31 PM

श्रीनगर, 09 दिसंबर (वार्ता) श्रीनगर में शनिवार को हुए एक आतंकी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया।

see more..
image