Sunday, Dec 10 2023 | Time 06:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विकास एंव सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है:

गोरखपुर 21 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकासए राजनैतिक पेंशन,अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरूवार को यहां कहा कि सरकार की विकास एंव सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता मे है और निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
श्री सिंह ने ब्लाक प्रमुख गण, खण्ड विकास अधिकारी,अपर निदेशक पशुपालन,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व समस्त ई.ओ. नगर पालिका परिषद, नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि लोग गोवंश को सड़को पर न छोडे़ इसके लिये पहले लोगों को जागरुक करें और इसके बाद कार्रवाई भी करें।
उन्होंने कहा कि गो. आश्रय स्थलों की क्षमता में वृद्वि करने के लिये भी कार्य किया जाये। पशुओं के चारे भूसा के साथ ही हर विकास खण्ड स्तर पर गोशाला का निर्माण हो।
उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पशु बिना ईयर टैगिंग के ना रहे। चारागाह की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के साथ ही उस पर नैम्पियर घास और अन्य हरे चारे की बुवाई किया जाये। मंत्री नरे बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, लोगों को पशुपालन की विभिन्न योजनाओं में अनुदान देकर किसानों की आय में वृद्धि के लिये कार्य कर रही है । उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को पशुपालन विभाग के योजना का लाभ दिलाये।
उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों के संचालन में महिला स्वयं सहायता समुह की मदद भी ली जाये तथा गो.आश्रय स्थलों के केयर टेकरों के मानदेय को बढ़ाने के लिये भी आवश्यक कार्रवाई किया जाये। उन्होंने लम्पी रोग से बचाव के लिये जानकारी लेते हुये कहा कि प्रदेश सरकार लम्पी रोग से बचाव के लिये लगातार कार्य कर रही है। सभी पशु चिकित्सा अधिकारी लम्पी रोग से बचाव के लिये अधिक से अधिक टीकाकरण करते हुये गौपालकों को रोग से बचाव के बारे में जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण की गति को और बढ़ाने के लिये 2000 टीमों का गठन किया जा रहा है।इसके बाद उन्होंने गोरखपुर स्थित नगर पंचायत सहजनवां में स्थित गहासाड गौ आश्रय का निरीक्षण किया, जहाँ 155 गौवंश मौजूद मिले। गौशाला परिसर में गाय का पूजन किया तथा उन्हें माल्यार्पण कर केला खिलाया। इसके बाद गौशाला की व्यवस्था का जायजा लिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशाला में जो भी गौवंश रखे गये है। उनकी प्रतिदिन साफ सफाई किया जाये तथा परिसर में छिड़काव भी कराया जाय। जो भी गौवंश बीमार हालत में हो उनका समय से इलाज कराया जाय। इस दौरान उन्होंने एक और गौ आश्रय स्थल के निर्माण के लिये निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक प्रदीप शुक्ल, पूर्व विधायक देव नारायण उर्फ जीएम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
उदय, सोनिया
वार्ता
More News
अयोध्या:राम मंदिर के भव्य गर्भगृह का जारी किया गया नवीनतम दृश्य

अयोध्या:राम मंदिर के भव्य गर्भगृह का जारी किया गया नवीनतम दृश्य

09 Dec 2023 | 11:22 PM

अयोध्या, 09 दिसम्बर (वार्ता)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है।

see more..
माफिया हावी होंगे तो बाधित कर देंगे विकास: योगी

माफिया हावी होंगे तो बाधित कर देंगे विकास: योगी

09 Dec 2023 | 11:18 PM

गोरखपुर 09 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सहकारिता समेत किसी भी क्षेत्र में यदि माफिया तत्व हावी होंगे तो वे विकास कार्य को बाधित कर देंगे।

see more..
फर्रुखाबाद में 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापे

फर्रुखाबाद में 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापे

09 Dec 2023 | 11:14 PM

फर्रुखाबाद 9 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने शनिवार को 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी की और अनियमितता पाए जाने पर चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिये जबकि चार दुकानदारों कारण बताओं नोटिस तथा 24 बीज विक्रेताओं की दुकानों से बीज के नमूने जांच के लिये लिए गए।

see more..
सहारनपुर में सड़क हादसे में तीन मरे

सहारनपुर में सड़क हादसे में तीन मरे

09 Dec 2023 | 11:06 PM

सहारनपुर, 9 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र में शनिवार को बस अड्डे पर एक बेकाबू डंपर ने स्कूली बच्चों समेत छह लोगों को कुचल दिय जिसमें दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

see more..
image