Saturday, Jun 10 2023 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खेत से गांजे के 17 पौधे जब्त, आरोपी फरार

बैतूल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारनी थाना के बासन्याढाना के खेत में अवैध रूप से लगे गांजे के 17 पौधों को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सारनी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रोशन कुमार जैन ने आज बताया कि पवन विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना के अपने मकान के पीछे खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के नेतृत्व में गठित एक दल ने मौके पर पहुंचकर 17 गांजे के पौधे जब्त कर आरोपी पवन विश्वकर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के मौके से फरार होने पर पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
सं बघेल
वार्ता
image