Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


'सीमा विवाद का मुद्दा उठाकर लोगों को बहकाना चाहते हैं अजीत पवार'

'सीमा विवाद का मुद्दा उठाकर लोगों को बहकाना चाहते हैं अजीत पवार'

बेंगलुरु 18 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सीमा विवाद के मुद्दे को दोबारा उठाने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की कड़ी आलोचना की है।

श्री येदियुरप्पा ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं इसकी (श्री अजीत) कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें इस बारे में बोलना बंद कर देना चाहिए। यह मामला अब बंद हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अजीत अनावश्यक रूप से इस मामले को दोबारा हवा देकर लोगों के बीच दुविधा की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर महाजन रिपोर्ट ही अंतिम और मान्य है, लेकिन श्री पवार इस मुद्दे को दोबारा उठाकर लोगों को बहका रहे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र भाषायी आधार पर कर्नाटक के बेलागवी पर अपना दावा करता है। मौजूदा समय में बेलागवी कर्नाटक का एक बहुत बड़ा जिला है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि बेलागवी, कारवर और निप्पणी पर महाराष्ट्र का अधिकार होना चाहिए क्योंकि यहां मराठी बोलने वाले लोग अधिक संख्या में रहते हैं।

रवि, संतोष

वार्ता

image