Wednesday, Sep 18 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
भारत


'केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रही भाजपा'

'केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रही भाजपा'

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने का आरोप लगाया है।

आप नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा सोशल मीडिया के श्री केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ आप चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का निंदनीय, अपमानजनक और लोगों को गुमराह करने वाला अभियान किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नहीं चला सकता है। इस तरह के अभियान के जरिए जब एक नेता की छवि खराब करने की कोशिश की जाती है तो इससे भारतीय लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव के मूल सिद्धांत को चोट पहुंचती है। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को दिल्ली भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक अपमानजनक और गुमराह करने वाला पोस्ट डालकर श्री केजरीवाल की छवि को खराब करने की कोशिश की थी। उस पोस्ट को भाजपा के तमाम आधिकारिक हैंडल्स और ऑफिस बियरर्स ने भी शेयर किया।

उन्होंने बताया कि ये सभी पोस्ट केवल निंदनीय, अपमानजनक और लोगों को गुमराह करने वाले ही नहीं है, बल्कि यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171जी, 499 और 500 का उल्लंघन है। इसके साथ ही यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्शन 123 के सब सेक्शन चार और आदर्श आचार संहिता के कानून के क्लॉज़ 4.2 का सीधा-सीधा उल्लंघन है। यह कोई पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की छवि खराब करने के लिए इतने नीचले स्तर की राजनीति की और इस प्रकार गंदे और बेहुदा कंटेंट को बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाला है। ये लोग लगातार ऐसा करते आए हैं।

आज़ाद, संतोष

वार्ता

More News
जयशंकर ने जारी किया भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक टिकट

जयशंकर ने जारी किया भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक टिकट

17 Sep 2024 | 11:15 PM

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस, जयशंकर ने मंगलवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारत-रोमानिया के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त स्मारक टिकट जारी किए।

see more..
कोलकता दुष्कर्म-हत्याः पीड़िता का नाम, तस्वीर तुरंत हटाने का निर्देश

कोलकता दुष्कर्म-हत्याः पीड़िता का नाम, तस्वीर तुरंत हटाने का निर्देश

17 Sep 2024 | 10:40 PM

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने कोलकता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ नौ अगस्त को कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले की 'स्वत:संज्ञान' सुनवाई के दौरान मंगलवार को 'विकिपीडिया' के रवैए पर कड़ी आपत्ति जताई और उसे पीड़िता का नाम और तस्वीर तुरंत हटाने का निर्देश दिया।

see more..
कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में सीबीआई रिपोर्ट से न्यायाधीश परेशान

कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में सीबीआई रिपोर्ट से न्यायाधीश परेशान

17 Sep 2024 | 10:37 PM

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पेश जांच स्थिति विवरण ने इस मामले की सुनवाई कर रहे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को परेशान कर दिया है।

see more..
इंडो-पैसिफिक चीफ ऑफ डिफेंस सम्मेलन

इंडो-पैसिफिक चीफ ऑफ डिफेंस सम्मेलन

17 Sep 2024 | 9:36 PM

नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सीआईएससी) लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू 18 से 20 सितंबर तक हवाई में इंडो-पैसिफिक चीफ ऑफ डिफेंस सम्मेलन में भाग लेंगे।

see more..
नड्डा ने किया वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण

नड्डा ने किया वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण

17 Sep 2024 | 9:00 PM

नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन (जीएफआरएस) 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण किया।

see more..
image