Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
दुनिया


‘सीमा दीवार निर्माण पर्यावरण के ‘अपरिवर्तनीय क्षति’ का कारण बनेगा’

‘सीमा दीवार निर्माण पर्यावरण के ‘अपरिवर्तनीय क्षति’ का कारण बनेगा’

वाशिंगट 15 मई (स्पूतनिक) अमेरिका के जैव विविधता केंद्र (सीबीडी) ने कहा है सीमा दीवार का निर्माण पर्यावरण के ‘अपरिवर्तनीय क्षति’ का कारण बनेगा।

सीबीडी ने मंगलार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दो अमेरिकी राज्यों में अपनी प्रस्तावित सीमा दीवार का विस्तार करने के लिए ट्रम्प प्रशासन की योजना 40 से अधिक पर्यावरणीय कानूनों को निलंबित करने या खत्म करने की है, जिससे ‘ईकोसिस्टम’ और वन्यजीवों को नुकसान होगा।

सीबीडी के सीमावर्ती प्रचारक लाइकेन जॉर्डल ने कहा, “यह निरर्थक दीवार सोनोरन रेगिस्तान की आत्मा को चीरेगी, लुप्तप्राय वन्यजीव को मरने और ‘अपरिवर्तनीय क्षति’ का कारण बनेगी। हम इस विनाश को रोकने के लिए अपनी शक्ति के अनुसार सबकुछ करेंगे।”

विज्ञप्ति के अनुसार ट्रम्प प्रशासन अमेरिका के एरिजोना और कैलिफोर्निया में संरक्षित स्थलों के रास्ते सीमा-दीवार निर्माण को गति देने के लिए 41 पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य कानूनों को समाप्त कर देगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीबीडी तथा अन्य पर्यावरण समूहों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसलों को चुनौती देने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

संतोष

स्पूतनिक

image