भारतPosted at: Nov 27 2024 7:01PM सशस्त्र बलों और उद्योग जगत के बीच सहयोग बढायेगा ‘रक्षा भागीदारी दिवस’
नयी दिल्ली 27 नवम्बर (वार्ता) सशस्त्र बलों और उद्योग जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कल से यहां राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम - ‘रक्षा भागीदारी दिवस ’ का आयोजन किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज और इंडियन मिलिट्री रिव्यू द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। यह कार्यक्रम सरकार और व्यावसायिक हितधारकों के बीच सेतु का काम करेगा और लक्षित व्यापार-से-सरकार (बी2जी) और व्यापार-से-व्यापार (बी2बी) बैठकों की एक श्रृंखला के माध्यम से रणनीतिक जुड़ाव को सुविधाजनक बनाएगा। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान रक्षा मंत्रालय में सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों की 200 से अधिक कंपनियां तथा 100 अधिकारी, जो प्रौद्योगिकी और खरीद से संबंधित हैं, इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, 75 कंपनियों द्वारा एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि देश की रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए उद्योग क्या पेशकश कर सकता है।
संजीव
वार्ता