Friday, Apr 19 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


माता वैष्णो देवी भवन में ‘गोल्डन गेट’ श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र

माता वैष्णो देवी भवन में ‘गोल्डन गेट’ श्रद्धालुओं के मुख्य आकर्षण का केंद्र

.. विशाल भारती से ..

जम्मू 25 दिसम्बर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी भवन में गत अक्टूबर में नवरात्र के मौके पर संस्थापित ‘गोल्डन गेट’ यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

विदा लेते वर्ष 2019 में जनवरी से नवम्बर तक 11 महीनों में 73 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आये हैं , जिसमें सर्वाधिक संख्या मई और जून में रही। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 84 लाख से अधिक था।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में 5,01,880 , फरवरी में 2,69,739 , मार्च में 4,62,369 , अप्रैल में 6,90,893 , मई में 8,07,125 , जून में 11,59,715 , जुलाई में 8,45,071 , अगस्त में 6,02,088 , सितम्बर में 6,56,167 , अक्टूबर में 7,96,087 , नवम्बर में 5,77,757 और दिसम्बर माह की 20 तारीख तक 2,83,458 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये। वर्ष 2019 के समाप्त होने में एक सप्ताह शेष हैं तथा इस अवधि में डेढ़ लाख के करीब श्रद्धालुओं के यहां आने का अनुमान है जिससे यह संख्या 77 लाख पहुंच सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किये जाने के बाद सितम्बर में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में मामूली कमी हुई , लेकिन अक्टूबर में नवरात्र के दौरान यह संख्या फिर बढ़ती गयी।

उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रतिदिन की 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “ दिसम्बर के मध्य में ठंड के मौसम के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदन औसतन 12 से 15 हजार है , लेकिन हिमपात समाप्त होने के बाद और नववर्ष के मौके पर इसमें इजाफा होगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माता वैष्णो देवी भवन और भैरों घाटी के बीच शुरू किये गये रोपवे की सुविधा भी यात्रियों की संख्या बढ़ाने में सहायक रही है।

माता वैष्णो देवा मंदिर की प्राकृतिक गुफा के समीप ‘गोल्डन गेट’ की ओर भी श्रद्धालु आकर्षित हुए हैं।‘गोल्डन गेट’ में देवी-देवताओं के चित्रों के साथ खुदा हुआ एक गुंबद, तीन सुनहरे झंडे और एक विशाल सुनहरी छत्री के अलावा माता वैष्णो देवी के महागौरी, सिद्धिदात्री, कालरात्रि और चामुंडा समेत उनके नौ अवतारों को दर्शाया गया है।

केंद्रशासित जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मु ने हाल ही में बोर्ड की 65वीं बैठक में सीसीटीवी कैमरों के संस्थापन पर जोर दिया था। बैठक में मौजूदा वर्ष में बोर्ड की वार्षिक हरित योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी तथा 2020-21 की योजना को मंजूरी भी दी गयी।

श्राइन बोर्ड के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा, “हमने कठोर मौसम की स्थिति में नये साल के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।”

टंडन, प्रियंका

वार्ता

More News
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image