Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में 'कोविड 19' के 2933 संक्रमित, 109 मौतें, 1381 स्वस्थ

इंदौर में 'कोविड 19' के 2933 संक्रमित, 109 मौतें, 1381 स्वस्थ

इंदौर 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 83 नये मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या दो हजार नौ सौ 33 तक जा पहुंची है वहीं एक 67 वर्षीय डॉक्टर की मौत समेत दो की कल मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या एक सौ नौ तक जा पहुंची है।अब तक यहां कुल संक्रमितों में से एक हजार तीन सौ 81 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि एक हजार चार सौ 51 संक्रमित यानी एक्टिव रोगियों का उपचार यहां विभिन्न अस्पताल में जारी हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर नियमित स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 'कोविड-19' के नौ सौ 26 सैम्पल जांचे गये थे जिसमें से आठ सौ 41 असंक्रमित और 83 संक्रमित प्राप्त हुये हैं। उधर शुक्रवार को नौ सौ 72 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किये गये हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि इंदौर जिले के परिपेक्ष्य में अब तक कुल 28 हजार तीन सौ 51 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं जिनमें से कुल दो हजार नौ सौ 33 ही संक्रमित पाये गये हैं।

प्रतिदिन अस्पताल से इलाज करवाकर कोविड प्रभावितों का घर लौटने का सिलसिला जारी है कल भी इसी क्रम में 101 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। इसके साथ अब तक कुल एक हजार तीन सौ 81 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

उधर क्वारेंटाइन सेंटरों से भी प्रतिदिन प्रभावितों का स्वस्थ होकर घर लौटना जारी है। बताया कि अब तक कुल दो हजार छह सौ आठ संदेहियों को स्वस्थ्य होने पर इन स्वस्थ केंद्रों से छुट्टी दी गयी है।

जितेंद्र नाग

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image