Friday, Apr 26 2024 | Time 02:03 Hrs(IST)
image
खेल


स्टेडियम में लैंड करें और मैच खेलना शुरू करें: विराट

  स्टेडियम में लैंड करें और मैच खेलना शुरू करें: विराट

आकलैंड,23 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलने के ठीक पांच दिन बाद न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज खेलने उतरने जा रही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लगातार व्यस्त कार्यक्रम से इस कदर खफा हैं कि उन्होंने कह डाला कि जल्द ही वह स्थिति आ जायेगी जब सीधे स्टेडियम में लैंड कर खेलना शुरू करना होगा।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी को बेंगलुरु में समाप्त हुई थी और भारतीय टीम इसके पांच दिन बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार से खेलने उतर रही है। भारत को न्यूजीलैंड दौरे में पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले किसी खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया है और इस दौरे के लिए मजबूत टीम चुनी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के अगले दिन यानी 20 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुई थी और अगले दिन शाम को न्यूजीलैंड की धरती पर पहुंची थी। विराट ने कहा कि उन्हें यकीन है कि यात्रा के समय और व्यस्त कार्यक्रम को भविष्य में ध्यान में रखा जाएगा। लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि आज का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट यही है।

पहले टी-20 की पूर्वसंध्या पर विराट ने कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब उन्हें सीधे ही स्टेडियम पर उतरकर खेलना शुरू करना होगा। उन्होंने कहा, “अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता जो भारतीय समय से साढ़े सात घंटा आगे है। मुझे विश्वास है कि इन बातों को भविष्य में ध्यान में रखा जाएगा।”

भारतीय कप्तान ने हालांकि साथ ही कहा, “न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है। हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है। यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और ना ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यह कीवी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक खेल ही है।”

इस दौरे के बाद भारतीय टीम तीन वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी जो 18 मार्च को समाप्त होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले आईपीएल में डेढ़ महीने तक व्यस्त हो जाएंगे।

भारत ने इस दौरे पर आने से पहले अपने घरेलू सत्र में दक्षिण अफ्रीका से दो टी-20 और तीन टेस्ट, बंगलादेश से तीन टी-20 और दो टेस्ट, वेस्ट इंडीज से तीन टी-20 और तीन वनडे तथा ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे खेले थे।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image