Friday, Apr 19 2024 | Time 00:14 Hrs(IST)
image
खेल


एथलीट तैयार लेकिन भागीदारी का फैसला कोच के हाथ

एथलीट तैयार लेकिन भागीदारी का फैसला कोच के हाथ

नयी दिल्ली,09 फरवरी (वार्ता) देश के शीर्ष पैदल चाल धावक मनीष सिंह रावत और खुशबीर सिंह राजधानी में 18 और 19 फरवरी को होने वाली मैक्स बूपा राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिये तैयार हैं लेकिन उनकी भागीदारी का फैसला उनके रूसी कोच के हाथों में है। मैक्स बूपा राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप के लिये गुरूवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मनीष और खुशबीर के साथ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला तथा मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा मौजूद थे। मनीष अौर खुशबीर दोनों ने ही एक स्वर में कहा कि वे पूरी तरह फिट हैं लेकिन इस प्रतियोगिता में उनके उतरने के बारे में कोई भी फैसला उनके रूसी कोच एलेक्जेंडर करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में ही इस बात को लेकर अच्छी खासी बहस छिड़ गयी कि दोनों एथलीट तैयार हैं लेकिन उनकी भागीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। खुद सुमारीवाला ने भी कहा“ फेडरेशन की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है और यह कोच को ही तय करना है कि ये एथलीट प्रतियोगिता में किस वर्ग में उतरें या फिर इसमें हिस्सा ही न लें।” दिलचस्प बात है कि यह प्रतियोगिता इस वर्ष बाद में जापान में होने वाली एशियन रेस वाकिंग चैंपियनशिप के लिये चयन ट्रायल भी है। उत्तराखंड के मनीष और पंजाब की खुशबीर ने गत वर्ष अगस्त में रियो ओलंपिक में भागीदारी की थी। मनीष 68 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे थे जो शानदार प्रदर्शन कहा जा सकता है।

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image