मनोरंजनPosted at: Oct 28 2021 12:38PM जॉन अब्राहम-दिव्या खोसला की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' रिलीज
मुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' रिलीज हो गया है।
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फिल्म का पहला गाना ‘मेरी जिंदगी है तू’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में जॉन और दिव्या के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री है जो पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन द्वारा गाया यह गीत मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है।
जॉन अब्राहम ने कहा, “मेरी जिंदगी हू तू गाना आपके दिल को छू जाता है।जब मैंने इसे पहली बार सुना तो मुझे तुरंत ही इस गाने से प्यार हो गया। इस रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान भी मैंने सेट पर दिव्या के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। ”
गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते 2' वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। 'सत्यमेव जयते 2'
25 नवंबर को रिलीज होगी।
प्रेम
वार्ता