Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


‘लापता’ जेसीओ, जवान शहीद, मृतकों की संख्या हुई नौ

‘लापता’ जेसीओ, जवान शहीद, मृतकों की संख्या हुई नौ

जम्मू 16 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंधार के नर खास वन क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान करीब दो दिनों से लापता एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और एक जवान शहीद हो गये। सेना ने दोनों जवानों के पार्थिव शरीर होने की शनिवार को पुष्टि की।

जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के जेसीओ (सूबेदार) अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह पुंछ जिले के मेंढर के नर खास जंगल के घने जंगलों वाले इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए।

प्रवक्ता ने कहा, “सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में छिपे आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे।”

उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को आतंकियों से भीषण मुठभेड़ के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह से संपर्क टूट गया था।

उन्होंने कहा,“आतंकवादियों को बेअसर करने और सैनिकों के साथ संचार फिर से स्थापित करने के लिए अथक अभियान जारी है।”

प्रवक्ता ने कहा कि सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह भीषण लड़ाई की कार्रवाई में शहीद मारे गए और उनके शव आज शाम बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इलाके में अभियान जारी है।

नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब मेंढर अनुमंडल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने एक तलाशी दल पर गोलियां चलाईं।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नर खास जंगल के इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू हो गया है।

सुरनकोट ऑपरेशन के बाद 11 अक्टूबर को तलाश अभियान शुरू किया गया था। नर खास वन के भाटाधरियां में संयुक्त गश्ती दल पर फायरिंग करने वाले तीन से चार आतंकी थे।

इससे पहले पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मुठभेड़ में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे और शुक्रवार को सेना ने आतंकवाद रोधी अभियान में दो राइफलमैन के मारे जाने की पुष्टि की।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जंगल में छिपे हथियारबंद आतंकियों को बाहर निकालने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स ने 11 अक्टूबर के हमले की जिम्मेदारी ली थी।

इस पूरे अभियान में कुल नौ लोग मारे जा चुके हैं।

संजय

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image