खेलPosted at: Oct 28 2024 11:26PM पटेल की जयंती पर मंगलवार को ‘रन फॉर यूनिटी’
रायपुर 28 अक्टूबर (वार्ता) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन रायपुर में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव से मंगलवार को सुबह सात बजे किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ करेंगें। यह दौड़ सुबह सात बजे से तेलीबांधा तालाब से प्रारंभ होकर गौरेया चौक में समाप्त होगी।
श्री विष्णुदेव साय ने लोगों से रन फार यूनिटी दौड़ में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख देता है। श्री पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण इस बार हम 29 अक्टूबर को यह आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधताओं में एकता का महत्व समझाता है और हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ राष्ट्र को एकजुट किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा कि हम सभी इस दौड़ में सम्मिलित होकर उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लें। रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर हम सभी एकजुटता, अखंडता और अपने राष्ट्र के प्रति असीम श्रद्धा को प्रदर्शित करें।
सं.संजय राम
वार्ता