Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूक्रेन में ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ जीत की ओर अग्रसर

यूक्रेन में ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ जीत की ओर अग्रसर

कीव 22 जुलाई (स्पूतनिक) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की ‘सर्वेंट ऑफ़ द पीपल पार्टी’ 42.03 फीसदी वोटों के साथ संसदीय चुनाव में आगे चल रही है। अभी तक कुल वोटों में से 25.82 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती की गयी है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। विपक्षी मंच - फॉर लाइफ पार्टी 12.64 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको की यूरोपीय सोलिडारिटी पार्टी 8.64 प्रतिशत के साथ, 8.33 प्रतिशत के साथ पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया की फादरलैंड पार्टी तथा रॉक संगीतकार शिवतोसलव वलार्चुक की वॉयस पार्टी 6.38 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रहे हैं जबकि अन्य के खाते में पांच प्रतिशत से भी कम वोट मिले हैं जो कि संसद में किसी भी पार्टी के प्रवेश के लिए आवश्यक है।

रविवार को यूक्रेन ने अपने संसद वाखोवना राडा के लिए अचानक हुए चुनाव को आयोजित किया। यूक्रेनी संसद में 450 सीटें हैं, जिनमें से 225 को पार्टी सूचियों के माध्यम से और बाकी 225 अन्य को एकल-जनादेश वाले चुनावी जिलों में बहुमत हासिल करने के बाद संसद के लिए निर्वाचित घोषित किया जाता है।

संजय, प्रियंका

स्पूतनिक

image