Sunday, Nov 3 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड » नई खोज


‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल है पूर्वोत्तर क्षेत्र

‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल है पूर्वोत्तर क्षेत्र

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) पूर्वोत्तर क्षेत्र पूरे देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल के रूप में तेजी से उभर कर सामने आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार ‘स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया’ कार्यक्रमों के तहत उद्यमियों को कर अवकाश और निकास अवधि की छूट दी गयी है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में ‘उद्यम निधि’ का प्रावधान किया गया है जिसका युवा काफी बड़ी संख्या में लाभ उठा जा रहे है।

गत दो वर्षो में संपर्क और परिवहन सुविधाओं में सुधार और प्रशासनिक स्तर पर ध्यान केंद्रित करने के कारण अधिक से अधिक युवा पूर्वोत्तर राज्यों में उद्यमशीलता के लिए जोखिम उठा रहे हैं और क्षेत्र की क्षमताओं का लाभ उठा रहे हैं।
अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में पर्याप्त भंडारण और परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण 40 प्रतिशत फल और सब्जियां नष्ट हो जाती हैं, जबकि इनका इस्तेमाल किफायती दरों पर ताजा और शुद्ध फलों का रस बनाने के लिए किया जा सकता है।

दो से तीन वर्ष के दौरान घरेलू पर्यटन में बढोतरी हुई है।
कई युवा इसका लाभ उठा रहे हैं।
सिक्किम के पकयोंग, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और मेघालय के शिलांग में नए हवाई अड्डों के साथ बड़ी रेलवे लाइन की समयबद्ध योजना से व्यापार में सुविधा मिलेगी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र में औषधि और स्वास्थ्य क्षेत्र भी उद्यमियों को नए अवसर प्रदान कर सकता है।
निजी क्षेत्र को मिले प्रोत्साहन से पूर्वोत्तर क्षेत्र में नए अस्पताल खुले हैं और युवा उद्यमी अवसरों का लाभ उठा रहे हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में परंपरागत रूप से महिलाएं अधिक सशक्त और रोजगार स्तर पर अधिक सक्रिय रही हैं।
स्व सहायता समूहों को “घर में उद्यमिता” के लिए प्रोत्साहन देने से युवा उद्यमी आगे आए हैं और उन्होंने हथकरघा और वस्त्र क्षेत्र में काम करने का निर्णय लिया है।
वस्त्र मंत्रालय ने पूर्वोत्तर राज्यों के विशेष योजनाओं की शुरूआत की है।
सरकार की पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास नीति और अधिक बजट सहयोग का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा रहा है।

सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए सूत्रों ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र वास्तव में सुअवसरों की भूमि है।
विगत तीन वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र की अज्ञात क्षमताओं को उभारने के लिए प्रयासों की पहल की गई है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के पास बांस की 50, केले की 14 और चकोतरा फल की 14 किस्में हैं।
पूर्वोत्तर क्षेत्र में अनानास और संतरे की पैदावार बहुतायत से है।
इन उत्पादों को निर्यात में यदि सहयोग नहीं मिलता है तो यह उत्पादन व्यर्थ हो जाता है।

मौजूदा सरकार रेल और सड़क संपर्क पर विशेष ध्यान दे रही है।
क्षेत्र में पहली बार क्षेत्र आधारित पूर्वोत्तर सड़क क्षेत्र विकास योजनाओं की शुरूआत की गई है।
असम, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीन मेगा फूड पार्क हैं।
सिक्किम राज्य को भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित किया गया है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र की सभ्यता और उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न शहरों में अायोजन किये जा रहे हैं।

सत्या, यामिनी
वार्ता

एयरबस

एयरबस का तीन भारतीय स्टार्टअप के साथ समझौता

बेंगलुरु 13 जुलाई (वार्ता) विमान निर्माता फ्रांसीसी कंपनी एयरबस ने अपनी इकाइयों नैवब्लू और एरिअल के जरिये डाटा सेवा, फ्लाइट ऑपरेशन और इमेजरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली तीन भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के साथ समझौता किया है।

जून

जून तक एक लाख कामगारों को किया जाएगा प्रशिक्षित : गडकरी

नयी दिल्ली, 22 दिसम्बर (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि अगले वर्ष जून तक देशभर में एक लाख से अधिक कामगारों का काैशल विकास किया जाएगा।

टेक्सटाइल

टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए कौशल विकास स्कीम

नयी दिल्ली 20 दिसंबर (वार्ता) सरकार ने टेक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सुनिश्चित करने के लिए 1300 करोड़ रुपये की लागत से नयी कौशल विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है।

कौशल

कौशल विकास के नये कोर्स शुरू किये जायेंगे :चन्नी

चंडीगढ़, 08 दिसंबर (वार्ता)पंजाब के नौजवानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाकर रोजगार मुहैया करवाने के लिए कौशल विकास के कम अवधि के नवीन कोर्स आरंभ किये जायेंगे।

एक

एक करोड़ 24 लाख युवाओं का कौशल विकास किया सरकार ने:अनंत हेगड़े

नयी दिल्ली 07 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने आज कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक कौशल ही भविष्य के भारत का निर्माण करेगा और सरकार पिछले साढ़े तीन साल में एक करोड़ 24 लाख युवाओं का कौशल विकास कर चुकी है।

‘स्टार्ट

‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल है पूर्वोत्तर क्षेत्र

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) पूर्वोत्तर क्षेत्र पूरे देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल के रूप में तेजी से उभर कर सामने आ रहा है।

रोजगार

रोजगार सृजन की दिशा में बढ़ रही है सरकार: गंगवार

नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए उपयुक्‍त वातावरण की सुविधा उपलब्‍ध कराने पर जोर देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

काल्पनिक टेक्नोलॉजीज ने जुटाये पांच लाख डॉलर

नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी काल्पनिक टेक्नोलॉजीज ने इंटेल तथा जेननेक्स्ट वेंचर्स के पूर्व निदेशकों से पांच लाख डॉलर की पूंजी जुटायी है।

क्लियरटैक्स

क्लियरटैक्स ने शुरू किया ई केवाईसी

नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) टैक्स ई फाइलिंग प्लेटफार्म क्लियरटैक्स ने म्युचुअल फंड में निवेश करने की चाहत रखने वालों के लिए ई केवाईसी पंजीकरण फीचर शुरू किया है।

मार्च

मार्च तक 100 शहरों में विस्तार करेगी रुबिक

नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (वार्ता) प्रमुख फिनटैक कंपनी रुबिक ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश में 100 शहरों तक कारोबार विस्तार करने की योजना बनायी है।

रोजगार सृजन की दिशा में बढ़ रही है सरकार: गंगवार

रोजगार सृजन की दिशा में बढ़ रही है सरकार: गंगवार

नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए उपयुक्‍त वातावरण की सुविधा उपलब्‍ध कराने पर जोर देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने आज कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

इसरो ने इस तरह रचा इतिहास

इसरो ने इस तरह रचा इतिहास

बेंगलुरु 21 फरवरी (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक साथ 104 उपग्रह छोड़ने वाले पीएसएलवी-सी37 मिशन को अनूठे और नवाचारी तरीके अपनाकर सफल बनाया।

काल्पनिक टेक्नोलॉजीज ने जुटाये पांच लाख डॉलर

नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी काल्पनिक टेक्नोलॉजीज ने इंटेल तथा जेननेक्स्ट वेंचर्स के पूर्व निदेशकों से पांच लाख डॉलर की पूंजी जुटायी है।

‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल है पूर्वोत्तर क्षेत्र

‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल है पूर्वोत्तर क्षेत्र

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) पूर्वोत्तर क्षेत्र पूरे देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘स्टार्ट अप’ की नयी मंजिल के रूप में तेजी से उभर कर सामने आ रहा है।

image