Friday, Apr 19 2024 | Time 23:05 Hrs(IST)
image
भारत


‘चौकीदार चोर है’ अभियान थमेगा नहीं: कांग्रेस

‘चौकीदार चोर है’ अभियान थमेगा नहीं: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि ‘चौकीदार चोर है’ उसका एक राजनीतिक अभियान है जो करीब डेढ साल से चल रहा है और यह आगे भी चलता रहेगा लेकिन स्पष्ट किया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का यह कहने का कभी इरादा नहीं रहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी इसे सही माना है और अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ का नारा डेढ साल से ज्यादा समय से चल रहा है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य नेता लगातार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। श्री गांधी ने उच्चतम न्यायालय में अपने स्पष्टीकरण में बताया है कि उनका इरादा यह कहने का कभी नहीं था कि न्यायालय ने भी माना है कि ‘चौकीदार चोर’ है।

उन्होंने स्पष्टरूप से यह कहने के लिए अपनी गलती मानी है और खेद जताया है कि उच्चतम न्यायालय ने भी यह माना है कि ‘चौकीदार चोर है।’ श्री गांधी ने यह भी बताया कि वह न्यायालय की प्रशंसा कर रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता के लिए यह नारा नया नहीं है। उनके लिए यह पूरी तरह से राजनीतिक अभियान है और पार्टी का यह अभियान थमेगा नहीं। उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ एक नारा है लेकिन न्यायालय ने भी इसे माना है यह इरादातन कांग्रेस अध्यक्ष ने कभी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि न्यायालय में यह भी कहा गया है कि वह किसी मुद्दे पर अपना रुख बदल नहीं रहे हैं और इस अभियान को जारी रखेंगे।

श्री सिंघवी ने कहा कि न्यायालय को यह भी बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी न्यायालय में उठे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। वह जानबूझकर चुनावी फायदे के लिए इस मामले का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने श्री गांधी की बात सुनी है। हमने न्यायालय से यह मामला खत्म करने का निवेदन किया था लेकिन मामले को बंद नहीं किया गया है और अगले सप्ताह बुधवार को इस मामले में सुनवाई होगी। प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय के निर्देश के अनुसार विस्तृत स्पष्टीकरण दिया गया है। न्यायालय से कहा गया है कि उनका इरादा उसके निर्णय का गलत इस्तेमाल करना नहीं था।

अभिनव

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image