Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


‘जल जीवन मिशन’ से होगी ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति: कंषाना

भोपाल, 14 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने आज कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री कंषाना विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पीएचई के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित थे। श्री कंषाना ने कहा कि पेयजल के लिए संचालित एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की सतत देखरेख की सुदृढ़ व्यवस्था की जाये। आमजन के लिए निरंतर पेयजल सुलभ होता रहे, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समुचित पेयजल व्यवस्था के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई 'जल जीवन मिशन' का प्रदेश में सुनियोजित क्रियान्वयन किया जाये, ताकि प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। विभागीय चर्चा के दौरान मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि पेयजल योजना के और बेहतर संचालन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर सहयोग लिया जायेगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने मंत्री श्री कंषाना एवं राज्य मंत्री श्री यादव को विभागीय संरचना, गतिविधियों, जल जीवन मिशन, राज्य ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, हैण्डपम्पों सहित एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की विस्तृत जानकारी (पीपीटी) के माध्यम से दी। जल निगम के अधिकारियों ने भी निगम की योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट उपलब्धता आदि के संबंध में भी अवगत कराया।
बैठक में विभाग के प्रमुख अभियंता श्री के के सोनगरिया, प्रमुख अभियंता सलाहकार सी एस संकुले, जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी एस नायक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीएम सोनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image