Friday, Mar 29 2024 | Time 07:20 Hrs(IST)
image
दुनिया


‘ट्रंप ने मैक्रों से जी-7 शिखर सम्मेलन पर की चर्चा

वाशिंगटन, 21 अगस्त (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर बातचीत की है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डेरे ने बुधवार को एक बयान में इससे संबंधित रिपोर्ट की पुष्टि की। इससे पहले स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों नेताओं ने 2020 में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में रूस को आमंत्रित करने को लेकर चर्चा की है।
श्री डेरे ने कहा, “ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन पर चर्चा करने के लिए कल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति फ्रांस के बियारिट्ज में विश्व के नेताओं के साथ होने वाली रचनात्मक बैठक में शामिल होने को लेकर आशान्वित हैं।”
सीएनएन ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बाचतीत के दौरान श्री ट्रंप ने औद्योगीकृत देशों के समूह जी-7 में रूस को वापस शामिल करने को लेकर अपना समर्थन जताया है।
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी इस बयान में यह नहीं बताया गया कि क्या दोनों नेताओं ने जी-7 के अगले शिखर सम्मेलन में रूस को आमंत्रित करने के विषय पर चर्चा की है या नहीं?
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह बियारिट्ज में विश्व के नेताओं के साथ जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस को समूह में आमंत्रित करने का विचार श्री ट्रंप की तरफ से उठाये जाने की उम्मीद है।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था कि वह समूह में रूस को वापस लाने के कदम और इस समूह के कार्य को फिर से जी-8 के प्रारूप में शुरू करने का समर्थन करेंगे।
प्रियंका.श्रवण
स्पूतनिक
More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image