Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


‘प्रवसन के लिए नये समन्यव तंत्र स्थापित करने को लेकर 14 यूरोपीय देश सहमत’

‘प्रवसन के लिए नये समन्यव तंत्र स्थापित करने को लेकर 14 यूरोपीय देश सहमत’

पेरिस 23 जुलाई (शिन्हुआ) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूरोपीय संघ के 14 सदस्य देश प्रवासियों को नयी जगह पर बसाने को लेकर एक नये समन्वय तंत्र स्थापित करने के लिए सहमत हो गये हैं।

श्री मैक्रों ने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी और प्रवसन के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन के महानिदेशक एंटोनियो विटोरिनी के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार को यहां कहा, “आज सुबह हुई इस बैठक का निष्कर्ष यह है कि 14 सदस्य देशों ने फ्रेंको-जर्मन दस्तावेज़ के साथ सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की। इन 14 देशों में से आठ देशों ने अनौपचारिक रूप से अपनी सहमति व्यक्त की और इसलिए समन्यव तंत्र में उनकी भागीदारी है।”



 

image